बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: इस वक्त की बड़ी खबर Punjabi industry सामने आ रही है, जिसके तहत अब गैंगस्टरों ने पंजाबी इंडस्ट्री में मशहूर गीतकार बंटी बैंस को को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद उन्होंने धमकी देने वाले Gangsters के खिलाफ Police को शिकायत कर दी है।
मामले की जानकारी मिलते ही Police ने धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें बंटी बैंस मशहूर दिवंगत गायक Sidhu Moosewala के मैनेजर रह चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार punjabi lyricist को गैंगस्टर लक्की Patial ने मशहूर गीतकार बंटी बैंस को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि विगत दिन पहले भी मोहाली के सैक्टर 79 में एक प्रोग्राम में गीतकार Bunty Bains शामिल हुए थे। उनके जाने के बाद ही वहां पर ताबड़तोड़ firing हुई। बंटी बैंस वहां से निकल चुके थे, जिस कारण उनका बचाव रहा। फिलहाल अभी Bunty Bains सामने नहीं हैं। उन्हें फिरौती की मांग को लेकर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
वहीं Police उक्त मामले की लिखित शिकायत मिली है, जिसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आपको ये भी बता दें गायक सिद्धू मूसेवाला को भी बीच सड़क ताबड़तोड़ firing कर मौत के घाट उतार दिया गया था और अब उनके मैनेजर रह चुके Bunty Bains को भी जान से मारने की धमकी मिली है।
Big News, Gangsters, threatened, to kill, famous, lyricist, Punjabi industry
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.