बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत Jalandhar City Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने कार्रवाई करते हुए Kapurthala के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर के कब्जे से Police ने 1 किलो अफीम बरामद की है।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरनाम सिंह निवासी गांव बादशाहपुर के रहने वाले के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी Kapurthala से Jalandhar Delivery देने आया था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए CIA Staff के Incharge Surinder Singh Kamboj ने बताया कि उनकी Team को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारी मात्रा में नशा लेकर Jalandhar के Basti Bawa खेल Area में आ रहा है।
सूचना के आधार पर CIA Staff ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर दी इस दौरान Police ने शक के आधार पर एक Activa सवार को रूकने का इशारा किया लेकिन वह Police को देखकर पीछे मुड़ने लगा तो Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी के दौरान Police को उससे एक किलो अफीम बरामद हुई।
CIA Incharge Surinder Singh Kamboj ने बताया कि आरोपी के खिलाफ Police Station Basti Bawa खेल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि Police जल्द ही आरोपी को court में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।
Big action, by, Punjab Police, drug smuggler, arrested, along with, one kg opium
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.