बुलंद केसरी न्यूज, राजपुरा : Rajpura-Patiala Road पर शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब यहां गांव Neelpur Stadium के पास खड़े truck के साथ ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और truck चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक ट्राला चालक की पहचान Arvinder Singh उर्फ Aashak Hussain निवासी Jammu-Kashmir के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह Rajpura-Patiala Road पर गांव Neelpur Stadium के पास truck खराब हो गया, इस दौरान एक ट्राला Jammu-Kashmir से Ahmedabad की तरफ जा रहा था, लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे के करीब रास्ते में खड़ा truck दिखाई नही देने के कारण ट्राले की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में ट्राला चालक व सहायक चालक बीच फंस गए।
जिन्हें मौके पर पहुंची Road Safety Police Force ने ट्राले में फंसे चालक Arvinder Singh उर्फ Aashak Hussain और सहायक चालक Siaz Ahmed Khan को निकाल कर Ambulance की मदद से तुरंत उपचार के लिए civil hospital पहुंचाया लेकिन जहां डाक्टरों ने आशक हुसैन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, Rajpura Police ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Accdient News, Fierce, collision, between, truck and trolley, 1 dead, 1 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.