बुलंद केसरी न्यूज, संगरूरः मिशन रोजगार के तहत Punjab के Chief Minister Bhagwant Mann वीरवार को Sangrur के लड्डा कोठी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। वहीं, शुरुआत में मौजूदा Candidates ने उन्हें नौकरी देने के लिए धन्यवाद किया।
इस दौरान CM Mann ने कहा कि 2 साल में उन्होंने 42,900 सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जब एक परिवार की लड़की नौकरी करती होगी तो उसे अच्छे लड़के की रिश्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी 2 साल होनों कुछ बाकी है 16 मार्च को Punjab Government को 2 साल हो जाएंगे।
Chief Minister Bhagwant Mann ने युवाओं को बिना पैसे लिए और निष्ठा के साथ नौकरी करने के लिए प्रेरित किया CM ने कहा कि हमने युवाओं को विदेश जाने से रोकना है। आज जिस तरह नौकरियां दी जा रही हैं, अगर ऐसे पहले नौकरियां निकाली जाती तो आज Punjab के युवा यहीं रहते विदेश नहीं जाते।
CM Mann ने कहा कि आज दिए गए नियुक्ति पत्रों में 1705 युवा home department, 205 social justice, 421 local governance, 39 revenue व 60 excise department शामिल हैं। उन्होंने युवाओं को अपने गांव के बच्चों को भी पढ़ने और पढ़ाई में उनकी मदद करने के लिए प्रेरित किया।
Chief Minister Bhagwant Mann ने बताया कि आज मिलने वाली नौकरी में अधिकतर महिलाएं भी शामिल हैं Punjab में महिलाओं का योगदान सराहनीय है। Punjab में पहली बार है कि 10 DC और 6 SSP महिलाएं हैं, जोकि अपने योगदान से राज्य को तरक्की दे रही हैं। CM Mann ने आगे कहा कि राज्य रंगला पंजाब बन रहा है और हम सभी मिलकर इसे रंगला पंजाब बनाएंगे।
CM, Bhagwant Mann, reached, Sangrur, distributed, appointment ,letters, 2487 youth
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.