बुलंद केसरी न्यूज, खन्नाः महानगर के अंतर्गत आते khanna में उस वक्त लोगों में दहशत फैल गई, जब एक Tractor-ट्राली High Voltage तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्राली में लोड पराली को आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में अपनी चपेट में ले लिया।
हालांकि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं Tractor चालक ने समझदारी दिखाते हुए Tractor को ट्राली से अलग कर बचाया। पीडि़त Tractor Trolley चालक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी बगली के रूप में हुई है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार किसान अमृतपाल सिंह पराली से भरी Trolley लेकर बीजा से Samrala की तरफ लेकर जा रहा था। बगली कलां के पास बिजली की हाई High Voltage तारों से पराली टच हुई तो इसमें आग लग गई। राहगीरों ने Tractor चला रहे किसान को आग की सूचना दी। तभी kisaan ने Tractor ट्राली को सड़क किनारे रोका और ट्राली को अलग कर । हादसे की सूचना Fire Brigade की टीम को दी।
वहीं आगजनी की सूचना मिलने पर khanna से Fire Brigade की टीम मौके पर पहुंची। लीडिंग फायरमैन सुशील कुमार और ड्राइवर जसविंदर सिंह की अगुवाई में टीम ने आग को कंट्रोल किया। पराली राख हो गई थी। Tractor-Trolley को जलने से बचा लिया गया।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.