Mamata Banerjee Head Injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
TMC ने X पर मुख्यमंत्री को चोट लगने की तस्वीर साझा की है और लिखा है कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है, उनके लिए दुआ कीजिए।
मुख्यमंत्री ममता की तस्वीर पर उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माथे में चोट उस वक्त लगी जब वह अपने घर में ट्रेडमिल कर रही थीं।
इसके बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी अस्पताल ले गए। ममता बनर्जी को SSKM अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जब चोट लगी तो वह कालीघाट आवास परिसर में थीं। इस साल ममता बनर्जी को दूसरी बार चोट लगी है।
तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगाने की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें काफी गंभीर चोट आई है। टीएमसी ने आग्रह किया है कि आप उनके लिए दुआ कीजिए।
Big accident happened with TMC supremo CM Mamata Banerjee, serious injury
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.