बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में Municipal Corporation Building Branch की Team ने आज सुबह-सुबह अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि Municipal Corporation Building Branch ने मंगलावर सुबह अलीपुर की एक अवैध कॉलोनी और Jalandhar Enclave पर यह कार्रवाई की है। Team ने कॉलोनी में अवैध तरीके से बन रहे घरों पर मशीन चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया जबकि कुछ घरों को सील भी कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, Municipal Corporation के Commissioner Gautam Jain के निर्देश पर आज सुबह Building Branch की टीम ने यह कार्रवाई की और ATP Sukhdev Vishisht की अध्यक्षता में अलीपुर, Jalandhar Avenue Extension में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। बता दें कि दोनों कॉलोनियों को नगर निगम द्वारा notice जारी किया गया था, मगर फिर भी निर्माण काम नहीं रोका गया था जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है।
इस संबंधी Municipal Corporation के अधिकारियों ने बताया कि अवैध कालोनी में अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए Municipal Corporation Commissioner की तरफ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन notice के बावजूद अवैध निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर निगम Commissioner ने कड़ा संज्ञान लेते हुए डिमोलिशन के आदेश जारी किए थे। टीम ने सबसे पहले अलीपुर में स्थित आजाद कॉलोनी पर कार्रवाई की जहां नगर निगम ने bulldozer के साथ करीब तीन एकड़ में बनी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।
जिसके बाद अगली कार्रवाई Jalandhar Avenue Extension में काटी गई एक अवैध कॉलोनी में की गई। इस दौरान जहां कॉलोनी की सड़कों को तोड़ा गया वहीं, वहां पर डाले गए सीवरेज सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। ATP Sukhdev Vishisht ने बताया कि दोनों कॉलोनियों में बिना किसी मंजूरी के काम चल रहा था।
Municipal Corporation’s, big action, against, illegal construction, yellow claw, started, in these areas
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.