बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः बैंकों में अक्सर अपने लूट की खबरें तो सुनी होगी कभी किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति से पैसे छीन कर ले गए या किसी Bank में डकैती पड़ गई पर यह एक अनोखी खबर अपने शहर Jalandhar Punjab में सुनने में आई है आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे कि हमारे शहर में भी ऐसा ईमानदार व्यक्ति रहते है। क्या हमारे शहर में भी ऐसा हो सकता है कि एक व्यक्ति जो बहुत बड़ी ईमानदारी की मिसाल बने है Jagjit Singh Lucky।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन ऐसा ही एक मामला State Bank of India Patel Chowk Branch से सामने आया है यहां Jagjit Singh Lucky को 2 लाख रुपए लावारिस मिले और Bank से जिसका कोई वारिस नहीं था। फिर उन्होंने इधर-उधर देखा और Bank cashier को पूछा कि आपके Bank का कैश पूरा है कम तो नहीं तो cashier ने कहा नहीं हमारे Bank का कैश पूरा है तो थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे को यह पैसे लावारिस पड़े मिले हैं तो बैंक ने कहा कि किसी को ₹5 मिले तो वह ₹5 नहीं छोड़ता और वह अपनी जेब में डाल लेता है।
उन्होंने बताया कि Jagjit Singh Lucky को 2 लाख रुपए मिले और उन्होंने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए सारे के सारे पैसे Bank manager और cashier को दे दिए। बैंक के स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई और बैंक ने उन्हें अपनी तरफ से फूलों का गुलदसते से सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया कि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो के बैंक को पैसे वापस करते हैं।
इस मौके Bank कर्मचारियों ने कहा कि Jagjit की इस ईमानदारी को बैंक हमेशा याद रखा जाएगा और बैंक आपका हमेशा आभारी रहेगा। इससे पता चलता है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है। ऐसे व्यक्तियों की हमारे समाज में बहुत जरूरत है और हमें ऐसे व्यक्तियों से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए कि अपने हक का ही ले किसी और और की कोई भी चीज मिले तो उसे तुरंत वापस कर दें।
Jagjit, became, an example, honesty, returned, 2 lakh rupees, lying, unclaimed, in the bank, employees, honored him
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.