Uttar Pradesh News, Mukhtar Ansari death: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से वीरवार रात को मौत हो गई है ।मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में रात 8:25 पर जेल में से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे लेकिन वह भी बच नहीं सके।
अपने समय के बड़े बाहुबली व सियासी कद्दावर के रूप में जाने जाते मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे Uattar Pardesh में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई राज्य में धारा 141 लागू कर दी गई है। CM Yogi आदित्यनाथ ने DGP उत्तर प्रदेश को सतर्कता बरतने के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी माहौल तनावपूर्ण नहीं होना चाहिए।
यहां बता दें कि कल जब Mukhtar Ansari अपनी बैरक में बेहोश होकर गिर गए थे व उन्हें Hospital लाया गया था। उसके बाद मुख्तार के भाई अफजाल ने media के सामने यह कहा था कि उनके भाई मुख्तार अंसारी को जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है और उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है। इसके कुछ घंटे बाद ही मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने मौत हो गई है।
मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस द्वारा योगी सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। वहीं पूर्व MLA पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि मुख्तार अंसारी की यह संस्थानिक हत्या है। कानून संविधान नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।
One was Ansari: Death of powerful politician Mukhtar Ansari, high alert in entire Uttar Pradesh!
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.