बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Punjab में आम जनता पर Lok Sabha elections से पहले एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है। दरअसल, Punjab के सबसे महंगे Toll Plaza के Rates में एक बार फिर से बढ़ौतरी होने जा रही है। बता दें कि यह बढ़ौतरी 1 साल में तीसरी बार की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, National Highway स्थित Ladowal Toll Plaza पर 31 March की रात 12:00 के बाद Toll के Rate में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसके तहत हर वाहन से 5 से 10 रुपए तक का ज्यादा Toll वसूला जाएगा। वहीं, Ludhiana और Jalandhar या उससे आगे यात्रा करने वाले लोगों पर इसका असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि Ladowal Toll Plaza पर 1 साल में तीसरी बार Toll Rate में बढ़ोतरी की जा रही है। इस संबंधी Toll Plaza के Manager Deepender Kumar ने बताया कि यह नए Toll Rate National Highway Authority की तरफ से ही जारी किए गए हैं इससे पहले भी दरें बढ़ने से लोगों में काफी रोष पाया गया था।
Rates, of the, most expensive, toll plaza, increased once again, in Punjab, know by, how much, rupees it has increased
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.