बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : महानगर के अन्तर्गत आते Adampur Airport पर आज से घरेलू फ्लाइटें शुरू हो रही है, जिसके लिए Airport Authority ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। बता दें कि करीब चार साल बाद आज दोपहर 12 बजकर 50 मिन्ट पर Adampur से Nanded Sahib के लिए पहली उड़ान होगी। इसका पहला Stoppage Hindon Airport पर रखा गया है और वहां से उक्त फ्लाइट Nanded Sahib के लिए रवाना होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Star Air Line Adampur (Jalandhar) से 12 बजकर 50 मिन्ट पर flight चलेगी और 1 बजकर 50 मिन्ट पर Hindon Airport पर पहुंचेगी। Hindon से 2 बजकर 15 मिन्ट पर चलने वाली flight 4 बजकर 15 मिन्ट पर नांदेड़ और 4 बजकर 45 मिन्ट पर वहां से चलकर 6 बजकर 05 मिन्ट पर Bangalore पहुंच जायेगी।
वहीं, दूसरे दिन सुबह Bangalore से 7.15 बजे और Nanded में 8.35, नांदेड़ से 9 बजे flight चलेगी जोकि 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 11.25 से Hindon (Delhi) से चलने वाली flight 12.25 पर Adampur (Jalandhar) पहुंच जायेगी।
गौरतलब है कि दोआबा NRI’s का हब माना जाता है तो इससे उनको काफी फायदा मिलेगा। Delhi जाने के लिए अब 9 घंटे का सफर नहीं करने पड़ेगा flight से उक्त रास्ता सिर्फ 1 घंटे में कवर हो जाएगा और इसका Economy Clause का किराया टैक्स सहित करीब 2300 रुपए है।
जिक्रयोग्य है कि इसको लेकर Jalandhar से Former MP रहे Sushil Kumar Rinku ने Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia के साथ मुलाकात की थी। इसके लिए उन्होंने Jalandhar के लोगों की सुविधा के लिए एक पत्र भी सौंपा था। जिसके बाद उन्होंने ये भी मांग रखी थी कि उक्त Airport का नाम Sri Guru Ravidas Maharaj के नाम पर रखा जाना चाहिए। Rinku की मुलाकात के कुछ देर बाद उक्त Airport शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे।
The, first flight, Adampur Airport, will take, off today, it will reach, Delhi, in 1 hour
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.