बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Chandigarh स्थित Shaheed Bhagat Singh International Airport पर कल से 3 नई Flights शुरू होने जा रही है। कल यानी मंगलवार 2 April से शुरू होने जा रही 3 फ्लाइटों में Delhi, Dharamshala व Jammu की फ्लाइट शामिल हैं।
जिसके लिए Airlines Company की तरफ से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इन फ्लाइट के लिए स्टॉल भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके अलावा Sharjah के लिए भी फ्लाइट को दोबारा से शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि Chandigarh International Airport से Jammu के लिए पहली उड़ान मंगलवार से ही शुरू होगी। Indigo Airlines की फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 9 बजकर 15 मिन्ट पर यहां से उड़ान भरेगी और 10 बजकर 20 मिन्ट पर यह Jammu पहुंच जाएगी।
वापसी में Jammu से 11 बजे यह फ्लाइट उड़ान भरेगी और 12 बजकर 15 मिन्ट पर Chandigarh पहुंच जाएगी। इसके लिए यात्रियों को करीब फ्लेक्सी फेयर के हिसाब से 3400 रुपए का किराया देना होगा। Delhi का पहले वाला करीब 3400 रुपए वाला ही रेट रहेगा।
बता दें कि शुरू होने जा रही इन flights की खास बात ये है कि यात्री Chandigarh से Dharamshala सिर्फ एक घंटा 5 मिनट में पहुंच जाएंगे। Flight Chandigarh International Airport से दोपहर 12 बजकर 45 मिन्ट पर उड़ान भरेगी और 1 बजकर 50 मिन्ट पर Dharamshala पहुंच जाएगी।
Flight वापसी के लिए दोपहर 2 बजकर 10 मिन्ट पर उड़ान भरेगी और 3 बजकर 15 मिन्ट पर Chandigarh Airport पर पहुंच जाएगी। इस के लिए यात्री को 4500 रुपए का खर्चा होगा।
3 new flights, going to start, from tomorrow, Chandigarh International Airport, know how much, will be the fare
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.