बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA Sheetal Angural ने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है।
बता दें कि Angural ने AAP छोड़ BJP जॉइन कर ली थी और उन्होंने 28 March को अपना इस्तीफा Punjab विधानसभा के Speaker को भेज दिया था लेकिन बताया जा रहा है कि Speaker Kultar Singh Sandhwan ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, Angural ने पार्टी बदलने से पहले अपना इस्तीफा Punjab विधानसभा अध्यक्ष Kultar Singh Sandhwan को भेज दिया था लेकिन Speaker साहब ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया। नियमों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक MLA द्वारा दिए गए इस्तीफे की नियमित रूप से जांच की जाती है और इस्तीफा मंजूर किए जाने से पहले Punjab विधानसभा के Speaker का पक्ष भी देखा जाता है।
इस संबंधी MLA Sheetal Angural ने कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया तो वह court का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि Punjab Government Lok Sabha Elections के साथ इस सीट पर उपचुनाव नहीं करवाना चाहती, इसलिए उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया जा रहा।
MLA Sheetal Angural, gets, another blow, Speaker, rejects, resignation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.