बुलंद केसरी न्यूज, नवांशहरः Nawanshahr के अन्तर्गत आते बलाचौर इलाके में बुधवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने Babbar Khalsa Tiger Force का एक्टिव मेंबर रहे Ratandeep Singh की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया दै और अज्ञात शूटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Police के अनुसार रतनदीप सिंह अपने एक साथी के साथ Balachaur Main Road पर स्थित एक अस्पताल के निकट ढाबे के पास खड़ा था कि इस दौरान मोटरसाइकिल सवार आए युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलाबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार के लिए निकट ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात तक Police मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी समय Ratandeep Singh पर Police की तरफ से 10 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ था।
गौरतलब है कि Ratandeep Singh Karnal का रहने वाला था और यहां बलाचौर में वह किसी काम से आया था। उस पर कई केस दर्ज थे और पुलिस ने उसे 2014 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वह 2019 में जेल से बाहर आया था।
रतनदीप सिंह ने बब्बर खालसा का एक्टिव मेंबर रहते हुए 1999 में Chandigarh के पासपोर्ट आफिस के नजदीक हुए बम धमाके व पानीपत में railway bridge में हुए बम धमाकों में वह शामिल था। वहीं, मौके पर पहुंची Police के हाथ सुबह तक कुछ cctv footage लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। बता दें कि Police इस मामले में target killing के एंगल पर भी जांच कर रही है।
Former, terrorist, Babbar Khalsa, shot dead, by, unknown youth, police engaged, in investigation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.