Jalandhar News: FIR on Ex Counselor Vijay dakoha; जालंधर के रामा मंडी इलाके के पूर्व पार्षद विजेता दकोहा उनके बेटे बॉबी दकोहा, सुभाष, मनीष, शंकर व एक अन्य के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत थाना रामामंडी में FIR दर्ज की गई है। अभी तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार Ramamandi इलाके में तुलसी सैनिटेशन के मालिक पूर्व पार्षद विजय दकोहा सहित अन्य लोगों पर यह फिर इसलिए FIR दर्ज हुई कि उन्होंने एक टाइल्स ठेकेदार के साथ बुरी तरीके से मारपीट की और उसे बंधक भी बनाया।
दर्ज की गई FIR में बताया गया कि शिकायतकर्ता भीमसेन निवासी अबोहर जिला फाजिल्का जालंधर में एक police अधिकारी के घर पर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। उसने Tulsi सैनिटेशन से 300 डिब्बे टाइल्स मंगवाने थे। जो पहले 150 boxs आए और जब tiles के डिब्बे खोले गए तो काफी टाइल्स ड्यूटी पाई गईं।
जिसके बाद उसने पूर्व पार्षद Vijay दकोहा को phone करके कहा कि उनके द्वारा भेजीं टाइल्स टूटी निकली हैं तो उन्होंने कहा कि कल Tiles बदलकर नए डिब्बे दे दिए जाएंगे। इसके बाद जब Saturday को ठेकेदार टूटी टाइल्स वापस करने तुलसी सैनिटेशन पहुंचा तो पूर्व पार्षद Vijay Dakoha, उनके बेटे बॉबी सहित कइयों ने उस ठेकेदार के साथ मारपीट की। उसके सिर पर चोट लगी और उसके साथ काफी मारपीट हुई।
इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को की गई। घायल व्यक्ति का Civil Hospital में मुआयना और इलाज करवाया गया। उसके आधार पर पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 323,325,342, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Jalandhar News: FIR registered against five people including former Jalandhar councilor Vijay Dakoha and his son.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.