बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः दिवंगत पंजाबी गायक Sidhu Moosewala का नया गाना आज यानि बुधवार को रिलीज हो गया है। बता दें कि Sidhu Moosewala का नया गाना 410 की रिलीज डेट उनके दोस्त Rapper Sunny Malton ने जारी कर दी है।
Sidhu Moosewala का यह गाना सनी माल्टन के Youtube channel पर रिलीज किया गया है। गाने की शुरूआत सन्नी माल्टन के रैप से की गई थी और रैप में सन्नी माल्टन सैमी इंग्लिश और पंजाबी में रैप करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ये गाना शाम पांच बजे के करीब release होते ही फैन्स में खुशी की लहर दौड़ उठी। रिलीज होने से पहले गाना सुनने के लिए करीब 75 हजार से ज्यादा फैन्स इंतजार कर रहे थे। वहीं, लोगों के इस प्यार का Sidhu Moosewala के परिवार ने शुक्रिया अदा किया। Sidhu Moosewala के फैंस के बीच गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया।
इस गाने को 410 नाम दिया गया है यही कारण है कि इस गाने को भी चौथे महीने की 10 तारीख को रिलीज किया गया है। Rapper Sunny Malton ने Sidhu Moosewala के साथ कई गानों में काम किया है इसमें ‘लेवल्स’, ‘नेवर फोल्ड’, ‘जस्ट लिसन’ जैसे कई हिट गाने शामिल हैं और इन गानों को लोगों ने खूब प्यार दिया था।
गौरतलब है कि 29 मई 2022 को Sidhu Moosewala की मानसा के जवाहरके में दिन-दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके निधन के बाद आज रिलीज हुआ ये उनका 6वां गाना है। Sidhu Moosewala के निधन के बाद अब तक उनके 5 गाने रिलीज हो चुके हैं। 23 जून 2022 को SYL गाना रिलीज किया गया था जिसमें Moosewala ने Punjab में पानी के मुद्दे को उठाया था और 72 घंटों में इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे।
Sidhu Moosewala’s, sixth song, ‘410’ released, Sunny Malton, uploaded, Youtube channel
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.