बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में State GST की mobile wing की team को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब mobile wing की team ने कार्रवाई करते हुए City Railway Station से 20 नग जब्त किए जोकि अंडर बिलिंग बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नगों में तम्बाकू उत्पाद पड़े हुए थे और सभी सामान अंडर बिलिंग में थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि इससे पहले GST Team ने करीब 5 किलो सोना जब्त किया था जिसे सरकारी खाते में जमा करा दिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए State GST mobile wing के डिप्टी डायरैक्टर Kamalpreet Singh ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बिना बिलिंग नग निकाले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर उनकी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू की गई।
नग पकड़े जाने के बाद तुरंत मामले की जानकारी मोबाइल विंग के State Tax Officer DS Cheema को दी गई और आगे कार्रवाई की अनुमति ली गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद City Railway Station पर पहुंचे STO DS Cheema ने मौके पर पहुंच कर 20 नगों को जांच पड़ताल शुरू की। इसपर उन्होंने Railway के अधिकारियों के साथ संपर्क किया जिसपर Railway ने तुरंत प्रभाव से नगों को अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि आज GST विभाग को उक्त माल मिल जाएगा फिलहाल यह माल Railway Station में पड़ा है।
Big action, by, State GST, department, goods, worth lakhs, rupees, seized
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.