CBI Launch FIR against Punjab Police: सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन CBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैर इरादतन हत्या के मामले में पंजाब Police ke 4 कर्मचारियों पर FIR दर्ज की है।
Ludhiana के थाना दुगरी में महिला रमनदीप द्वारा पुलिस कस्टडी किए गए सुसाइड केस में इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, asi सुखदेव सिंह, महिला कांस्टेबल राजविंदर कौर और अमनदीप कौर को आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
CBI के अधिकारी जल्द सभी पुलिस वालों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुला सकते हैं। फिलहाल केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। Case की पहले जांच करने वाली SIT पर पीड़ित परिवार द्वारा सवाल खड़े करके पंजाब एंड हरियाणा highcourt का दरवाजा खटखटाया गया था।
जिसके बाद मामले की जांच CBI को सौंप गई थी और सीबीआई जांच के बाद के FIR दर्ज की है।
CBI in Action; FIR filed against Punjab Police Inspector, ASI and two women constables
Source Link:
https://dainik-b.in/cQLdaDhqvJb
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.