Punjab News: Drugy youth killed real brother: Punjab में चाहे कोई भी सरकार आए पंजाब में फैले नशे के जाल को तोड़ने में सभी सरकारें असमर्थ नजर आ रही हैं। नशों ने पंजाब के घर तबाह कर दिए हैं और पंजाब को उड़ता पंजाब बना कर रख दिया है।
ऐसा ही एक हैरानीजनक मामला कपूरथला के कस्बा नडाला में देखने को मिला। यहां गत दिनों नशे आदी दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जिसके बाद बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को दातर से काट कर मार डाला और उसका शव बॉक्स बेड में छुपा दिया था।
शव मिलने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आज SP-D सरबजीत सिंह राय ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि 6 मई को कुलविंदर सिंह उर्फ मंगा पुत्र अजीत सिंह वासी हिम्मत सिंह कॉलोनी,नडाला को उसके भाई सुखविंदर सिंह उर्फ निक्का द्वारा मार दिया गया था। कत्ल करने के बाद लाश बॉक्स बेड में छुपा दी गई थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने बताया कि दोनों भाई नशे के आदि थे। घर में पड़ी एक फ्रिज को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या ही कर दी।
मामले में आरोपी के पिता ने ही अपने पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। जिसके बयानों पर कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तमाल किया गया लोहे का दातर भी बरामद कर लिया है।
Punjab News: A drug addict youth murdered his own brother and hid his body in a box bed, accused arrested.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.