Buland Kesari:-(गणेश विसर्जन)कर्नाटक के मांड्या के नागमंगला में बुधवार रात गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव हुआ। घटना रात 8 बजे की है। मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने पहुंचने पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। इसके बाद हिंदुओं ने भी प्रदर्शन किया।
इलाके की कुछ दुकानों और वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई। भीड़ को तितर-बितर करने पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इलाके में 3 दिन के लिए BNS की धारा 163 (CrPC में यह धारा 144 थी) लागू कर दी गई है।
हिंदू समुदाय के लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए गणेश प्रतिमा को थाने के सामने रोक दिया है। पिछले साल भी बदरिकोप्पल के मैसूर रोड पर बनी इसी दरगाह के सामने दंगा हुआ था।
कन्नड़ न्यूज चैनलों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस पर पत्थरों के अलावा तलवार, रॉड और जूस की बॉटल से भी हमला किया गया। जिसके कारण 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 28 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उनसे पूछताछ कर रही है। इधर कलेक्टर ने नागमंगला में आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
लखनऊ में गणेश पूजा पंडाल पर कुछ युवकों ने पथराव किया। आरती के वक्त 20-25 युवक पहुंचे। उन्होंने देखते-देखते ईंट और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ईंट लगने से भगवान गणेश का कलश टूट गया।
आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चिनहट थाना घेर लिया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। अफसरों ने मुश्किल से भीड़ को शांत कराया।
फिलहाल, पुलिस ने एक युवक और मस्जिद के मौलाना को हिरासत में लिया है। पूरा मामला चिनहट इलाके का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने माइक से अनाउंसमेंट कर कहा कि अगर भीड़ बढ़ती रही तो धारा 144 लगानी पड़ेगी। फिलहाल आज गणेश मूर्ति का विसर्जन पुलिस की निगरानी में किया जाएगा।
अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, जान से मारने की धमकी दी
गंगा विहार कॉलोनी की रहने वाली किरन चौरसिया कई सालों से गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा की स्थापना करती हैं। उनका आरोप है- 7 सितंबर को उन्होंने घर पर गणेश पंडाल लगवाया। अगले दिन यानी 8 सितंबर को इलाके में रहने वाले मुस्लिम युवक आरती के वक्त आए। उन्होंने पूजा में बाधा डालने की कोशिश की। आरोपियों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.