Buland kesari;- (sharp shooters) पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या समेत जिले के तीन बड़े हत्याकांडों में फरार चल रहे जालंधर के शार्प शूटर पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली ने जयपुर के एक होटल कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पिछले करीब ढाई साल से संदीप की हत्या में फरार चल रहे जालंधर के दोनों शार्प शूटरों को न तो जालंधर सिटी पुलिस पकड़ पाई है और न ही पंजाब पुलिस की एजेंसियां।नांगल अंबिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर शार्प शूटरों कौशल चौधरी के लिए काम करने वाले जालंधर के पुनीत और लल्ली होटल में फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने होटल में कुल 32 राउंड फायर किए थे।
जयपुर के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर बीते रविवार सुबह पांच करोड़ की फिरौती की पर्ची देने के बाद अज्ञात शार्प शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल और आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा था। जयपुर पुलिस की अभी तक की जांच पंजाब और हरियाणा में आकर ठहर गई है। जल्द जयपुर पुलिस कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
जयपुर रेंज के आईजी अनिल कुमार टांक इसकी पुष्टि की है कि हरियाणा की कौशल गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिलवाया गया है।शार्प शूटर पुनीत और लल्ली के पास स्टेनगन और पिस्टल थे। होटल के रिसेप्शन पर लल्ली ने फिरौती की पर्ची पकड़ाई थी। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है और जिसके बाद लल्ली द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई।
पुलिस को मिली पर्ची में भी हरियाणा की कौशल चौधरी गैंग के हवाले से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी लिखी थी। वारदात के बाद शार्प शूटर पुनीत और लल्ली बाइक से फरार हो गए।
गैंगस्टर नरिंदर लल्ली और पुनीत शर्मा ने 14 मार्च 2022 को संदीप नंगल की गोलियां मारकर हत्या के बाद से फरार था। जब इसकी वारदात का जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग के एक्टिव मेंबर लक्की पटियाल ने ली थी। जिसके बाद तब जालंधर के एसएसपी रहे आईपीएस स्वपन शर्मा (अब जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर) और उनकी टीम गैंगस्टर कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।
गैंगस्टर पुनीत और लल्ली जालंधर के अच्छे जानकार हैं। 6 मार्च 2021 में सोढ़ल के पास प्रीत नगर में टिंकू पीवीसी के ऑफिस में घुसकर पुनीत और लल्ली ने कौशल के साथियों के साथ मिलकर गोलियां मार दी थी। जिसमें टिंकू की मौत हो गई थी। पुनीत पहले भी जेल जा चुका था। पंजाब की किसी जेल में उसकी मुलाकात कौशल के करीबियों से हुई थी। जिसके बाद वह कौशल गैंग से जुड़ गया था।
पुनीत ने अपना निजी बदला लेने के लिए शहर में दो वारदातें करवाई। जिसमें पहले टिंकू की थी और दूसरी गोपाल नगर में पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ डिप्टी की। 20 जून 2021 को डिप्टी की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों वारदातों में कौशल चौधरी के शूटरों ने पुनीत की मदद की थी। इनमें सबसे प्रमुख विकास माहले था। जिसे दिल्ली की स्पेशन सेल ने गिरफ्तार किया था।जिसके बाद कौशल चौधरी गैंग के लिए पुनीत ने पहला काम संदीप की हत्या का किया। कौशल गैंग के कहने पर संदीप नंगल अंबियां की हत्या की गई थी। तीनों वारदातों को करीब साढ़े तीन साल बीत चुके हैं, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। जालंधर सिटी और देहात पुलिस को उक्त शूटरों की तलाश है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.