Buland kesari ;- (SBI ALERT )देशभर के पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण (Life Certificate) जमा करने की प्रक्रिया 1st November 2024 से शुरू हो गई है, और यह 30 नवंबर तक जारी रहेगी। 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनर्स को हर साल पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी के पास यह लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। सरकार और कई बैंक इस प्रक्रिया के तहत पेंशनर्स से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए अभियान चला रहे हैं। पेंशनर्स अपने बैंक शाखा में जाकर, या ऑनलाइन और डोरस्टेप सर्विस के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) से जुड़े डिजिटल प्रोसेस में होने वाले स्कैम कॉल्स को लेकर चेतावनी जारी की है। #StaySafewithSBI पहल के तहत बैंक ने पेंशनर्स से अपील की है कि वे ऐसे स्कैम कॉल्स से सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें। SBI ने साफ तौर पर कहा है कि ये कॉल्स धोखाधड़ी करने वालों के हैं और पेंशनर्स को इन कॉल्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) पेंशन डिसबर्समेंट प्रोसेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे पेंशनर्स को सही तरीके से जमा करना चाहिए।
SBI के पेंशनर्स को सलाह:
SBI के पेंशनर्स को सलाह है कि वे अपनी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या अन्य प्लेटफार्म्स के माध्यम से ऑनलाइन जमा करें। बैंक ने इस तरह के स्कैम की रिपोर्ट करने के लिए आधिकारिक चैनल्स की जानकारी भी दी है। SBI ने ट्वीट में कहा, “अगर आपको इस तरह का कोई कॉल या संदेश प्राप्त हो, तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें। तुरंत आधिकारिक पोर्टल Sancharsaathi.gov.in या 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करें।”
SBI ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “StaySafewithSBI सभी पेंशनभोगियों को सुरक्षित रखने के लिए एक संयुक्त प्रयास है। पेंशन अधिकारी होने का दिखावा करने वाले और व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाले स्कैमर्स से किसी भी कॉल का जवाब न दें। कृपया इस लिंक पर जाकर रिपोर्ट करें: https://sancharsaathi.gov.in। किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर जाएं।”
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.