नगर निगम चुनाव में जालंधर से वार्ड नंबर 33 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना विक्रांत मदान चुनावी मैदान में उतरी थीं, जिन्हें जीत तो हासिल नहीं हो सकी परंतु फिर भी सैकड़ो वोटरों ने उन पर विश्वास जताया है।
इस बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए वंदना मदान और उनके पति विक्रांत मदान ने वोटरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2027 में पंजाब में सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगले नगर निगम चुनाव में वो फिर से ज्यादा कोशिश करेंगे कि वोटरों के विश्वास पर खरा उतर सकें। उन्होंने कहा कि बेशक हम जीत नहीं पाए पर लोगों की सेवा में हमेशा ही तत्पर रहेंगे।
Voters expressed confidence, thanks for this! Will try again next time: Vandana Vikrant Madan
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.