Buland kesari :- जालंधर (Jalandhar) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 46 पार्षदों के बहुमत से अपना मेयर (Mayor) बना लिया है। वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर (Vaneet Dhir) मेयर बने हैं। नगर निगम (Municipal Corporation) में कार्य़भार संभालते हुए विनीत धीर ने कहा है कि करप्शन के खिलाफ उनकी बड़ी लड़ाई होगी।
पत्रकारों से बातचीत करते जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर ने पिछली सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर 1000 करोड़ रुपए में जमकर धांधली हुई है, जिसकी वे जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीति होती है, लेकिन शहर के विकास में कोई राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों को साथ में लेकर शहर के कोने-कोने का विकास किया जाएगा।
नगर निगम में महिला कौंसलर को प्रतिनिधितत्व न दिए जाने के मुद्दे पर वनीत धीर ने कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पार्टी तय करती है। पार्टी ने जो तय किया, उसे सभी पार्षदों ने माना। उन्होंने कहा कि निगम की एडहाक कमेटियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
मेयर विनीत धीर ने कहा कि शहर की बदहाल व्यवस्था और निगम के खाली खजाने को भी वे अवसर के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं और भगवान ने मुझ पर यकीन जताया है। जो भी चुनौतियां आएंगी, हम उसके साथ काम करेंगे। जो मैंने पार्टी और शहर के लिए मेहनत की थी, उसका फल मुझे मिला है। इसलिए मैं परमात्मा का शुक्रिया करता हूं। ये सेवा निरंतर जारी रहेंगे। आने वाले 5 साल मैं जालंधर को बदलने की कोशिश करूंगा।
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी। मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों को लेकर कयासबासी चल रहा था।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.