बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर : महानगर में police commissioner स्वपन शर्मा के नेतृत्व में Jalandhar Commissionerate Police ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़ी तादाद में fake license
और पंजीकरण प्रमाण पत्र जब्त करके फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ police ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए police commissioner ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह fake driving लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट बनाने का धंधा करता है। जिसके आधारपर police ने छापामारी करते हुए अरविंद कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटाप, 2 प्रिंटर, स्टांप पेपर, insurance certificate और आवेदन पत्र सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही 159 वाहनों बीमा सर्टीफिकेट ( without qr code), 222 वाहन सर्टीफिकेट ( qr code) के साथ), 57 आरसी की ट्रांसफर फाइलें, 35 रजिस्ट्रेश सर्टीफिकेट और दस्तावेजों सहित 180 आवेदन पत्र बरामद किए गए हैं।
Swapan Sharma ने बताया कि इसके आधार पर police ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है और इसमें कौन इसकी मदद कर रहा है। police commissioner ने बताया कि इस मामले के बारे में अधिक जानकारी बाद में सांझा की जाएगी।
A gang, making, fake, licenses, and documents, busted, one accused, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.