बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Sri Guru Ravidas Maharaj की 647वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को Jalandhar में भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। इसे लेकर Jalandhar City Police ने कई point से traffic को divert किया है।
बता दें कि Shri Guru Ravidas Maharaj Ji की जयंती के उपलक्ष्य में Buta Mandi स्थित Satguru Ravidas Dham वार्षिक जोड़ मेला 22 से 25 February तक मनाया जा रहा है। साथ ही मंदिर में नतमस्तक होने के लिए Congress से Former CM Charanjit Singh Channi, Jalandhar से MP Sushil Kumar Rinku, Akali leader Pawan Tinu सहित अन्य राजनीतिक नेता इस विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा Police मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर में निकाली जा रही विशाल शोभायात्रा Satguru Ravidas Dham से शुरू होकर Guru Ravidas Chowk, Dr. B.R. Ambedkar Chowk (Nakodar Chowk), भगवान Valmiki Chowk (Jyoti Chowk), Shri Ram Chowk, लव-कुश चौक, Shaheed Bhagat Singh Chowk, Adda Hoshiarpur Chowk, माई हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकी चौक और श्री गुरु रविदास चौक से होते हुए Satguru Ravidas Dham Buta Mandi में समाप्त होगी। बताया जा रहा है कि बस्ती गुजां, शास्त्री नगर, बस्ती दानिशमंदा व अन्य बस्तियों से भी भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है।
इस दौरान विभिन्न संगठनों ने संगत के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए हैं। Sri Guru Ravidas Dham Buta Mandi को बहुत अच्छे से सजाया गया है और भव्य पालकी का आयोजन किया गया है। पालकी साहिब में Sri Guru Ravidas Ji की मूर्तियां और फोटो रखकर निकाली जा रही शोभायात्रा ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया है। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ है और संगत Guru Ravidas Ji की महिमा में रंगी हुई नजर आ रही है।
A huge, procession, is being taken, Sri Guru Ravidas Jayanti, many leaders, including, former CM Channi, bowed down
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.