IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, बीजिंगः उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के ल्यूलियांग शहर में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में वीरवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग की चपेट में आने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबिक दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। नगरपालिका आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है। प्राधिकरण ने बताया कि आग ल्यूलियांग के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास जारी है उन्होंने बताया कि यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है।
A massive fire, broke out, explosion, building, coal mine company, 25 people, burnt alive, many seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.