बुलंद केसरी न्यूज, खन्नाः Khanna के अन्तर्गत आते village Shahpur के पास बुधवार देर रात उस समय हाहाकर मच गई, जब यहां चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद ही मिन्टों में इसने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धू-धू कर जल उठी। गनीमत रही कि चालक ने इंजन में से धुआं निकलता देख कार रोक दी और खुद बाहर निकल गया।
बताया जा रहा है कि Mandeep Sharma निवासी Ghurani skoda car चला रहा था और वह McDonald’s से अपने गांव वापस लौट रहा था। इस दौरान जब वह गांव Shahpur के पास पहुंचा तो अचानक से car के इंजन में से धुंआ निकलने लगा।
धुंआ निकलता देख Mandeep Sharma ने कार को साइड में रोककर बाहर निकला और नजदीक गुरुद्वारा साहिब में मदद के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद सेवादारों द्वारा announcement करवाकर लोगों को मौके पर बुलाया, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, लोगों की मेहनत से कार के नजदीक ही सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल तबाह होने से बच गई।
बता दें कि जिस सड़क पर कार को आग लगी थी वहां दोनों तरफ गेहूं की फसल पककर तैयार है। अगर एक चिंगारी भी फसल तक पहुंच जाती तो कई एकड़ फसल जलकर राख हो जानी थी और आग गांव के रिहायशी इलाके तक भी पहुंच सकती थी जिससे बड़ा बचाव रहा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे SHO Satnam Singh ने बताया कि गांव वासियों ने बहुत सहयोग किया, जिस कारण फसल को आग लगने से बचाव हो गया और कार चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी में गाड़ी के इंजन को भारी नुक्सान पहुंचा है पर लोगों के सहयोग से बड़ा हादसा होने से टल गया।
A massive fire, broke out, in a car, moving, on the highway, the driver, narrowly escaped, with the help, of people
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.