बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर में थाना डिवीजन नंबर तीन के अधीन पड़ते Kishanpura Chowk के पास बीती देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक refrigerator की दुकान में धमाके की आवाज के बाद आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि चंद ही मिन्टों में इसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Kalsi Frost Engineering कंपनी के मालिक Tejinder Kalsi निवासी Alawalpur ने बताया कि रोजाना की तरह वह देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान जब वह Kanpur के पास पहुंचे तो उन्हें आसपास के दुकानदारों ने Phone करके बताया कि उनकी दुकान में ब्लास्ट हुआ है और आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह तुरंत वापिस पहुंचे और आग लगने की सूचना fire brigade को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। Kalsi Frost Engineering कंपनी के मालिक ने बताया कि इस आगजनी में उनकी दुकान के अंदर पड़ा सारा सामान जल कर राख हो गया।
हालांकि पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि दुकान में आग कैसे लगी है। उन्होंने कहा कि उनका refrigerator फ्रिज व water cooler बनाने का काम है। पीड़ित ने कहा कि उनके fridge के अंदर लगे Cylinder सभी ठीक हैं मगर आग कैसे लग गई यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल, आग लगने का कारण short circuit बताया जा रहा है।
A massive, fire, broke out, in the shop, Kalsi Frost Engineering, created chaos
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.