बुलंद केसरी न्यूज, फरीदकोटः Faridkot में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां स्थित Guru Gobind Singh Medical College Hospital में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत में धुंआ ही धुंआ फैल गया और आग को देखते ही मरीजों और प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
जिसके बाद Hospital staff ने तुरंत इसकी सूचना Police और फायर ब्रिगेड को दी। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि जिस समय Hospital में आग लगी उस समय वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे जिसके बाद hospital staff ने तुरंत अस्पताल में भर्ती मरीजों और लोगों को एहतियातन सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें कि Faridkot Medical College Hospital में रोजाना हजारों की संख्या में OPD के लिए मरीज अपने रिश्तेदारों के साथ आते हैं, जबकि Hospital में दाखिल होने वाले मरीजों की तादाद भी 2000 के लगभग है। समय रहते ही हॉस्पिटल स्टाफ ने मरीजों और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे fire brigade के अधिकारियों का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि building में short circuit के कारण आग लगी है।
A massive, fire, broke out, in this hospital, Punjab, fire brigade, reached the spot, brought it, under control
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.