बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसके तहत एक व्यक्ति द्वारा एक ही plot का तीन लोगों के साथ सौदा कर उनके साथ करीब 78 लाख रुपए की ठगी का सामना सामने आया है। जिसके बाद पीड़ितों द्वारा एक Police के पास आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। Police ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान शैलेंद्र कुमार निवासी कैलाश नगर के रूप में हुई है।
इस संबंध में Police station division no. 8 की पुलिस को दी शिकायत में इंद्रजीत सिंह निवासी जवाहर नगर ने बताया कि कैलाश नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार ने उन्हें Jalandhar-Pathankot Bypass Chowk के पास स्थित एक plot दिखाया और सौदा किया। उन्होंने लाखों रुपए Deposit के तौर पर दिए थे। बयाना देने के बाद जब उसने तय तिथि पर प्लॉट की registry कराने के लिए फोन किया तो शैलेंद्र कुमार उसे बार-बार टालता रहा और इतना ही नहीं उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने से भी इनकार कर दिया।
पीड़ित Inderjit Singh ने इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना 8 में शिकायत दर्ज कराई। जांच करने पर पता चला कि उक्त प्लॉट का मालिक शैलेन्द्र कुमार पहले ही तीन लोगों से 78 लाख रुपए ले चुका है। लंबी जांच के बाद आखिरकार Police ने आरोपी शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
वहीं शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर रहे थाना 8 के SHO Inspector Sanjeev Kumar का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना 8 Police लगातार उसके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक आरोपी Police की गिरफ्त से दूर है।
A plot, was sold, three people, the accused, absconded, after cheating, Rs 78 lakh, police, engaged, search
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.