बुलंद केसरी न्यूज, सुल्तानपुर लोधी: कपूरथला के अंतर्गत आते Sultanpur Lodhi में स्थित New Central Townमें उस वक्त सनसनी फैल गई जब घर के अंदर खड़ी एक कार को अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है, जिस कारण लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए घर के owner heera singh ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे उन्होंने अपने घर में कार खड़ी की। सुबह करीब 3 बजे उन्हें किसी सड़ी हुई चीज की गंध आई तो उन्हें पता चला, जिसके बाद आस-पास के पड़ोसियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि घर में मौजूद Car, Washing machine, 2 bicycles और अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गए।
हीरा सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इस आग के कारण Chevelette Beat कार के अलावा Washing machine, 2 bicycles बिजली के उपकरण, refrigerator, कूलर और कई अन्य सामान जल गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह काा कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस मौके पर उनके पड़ौसी हरपिंदर सिंह ने कहा कि जब उन्हें आग लगने का पता चला तो उन्होंने आकर आग बुझाने में मदद की और काफी देर की मशक्कत के बाद उन्होंने आग बुझाई।
A sudden, fire, broke, out, in a car, parked, inside the, house, valuables, including, the car, were burnt, to ashes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.