बुलंद केसरी न्यूज, खन्नाः लुधियाना के अंतर्गत आते खन्ना के अमरोह रोड स्थित एक oil company में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई जिसके बाद कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं आग सूचना fire brigade को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़ फायर स्टेशनों से टीमें मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को khanna के अमलोह रोड पर Shree Ganesh Edibles Pvt Ltd में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसे देखते हुए पूरी factory को खाली कराना पड़ा। जिस जगह आग लगी वहां से कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
Amloh Road पर आग पूरे प्लॉट में फैल गई। जिसे लेकर सभी कर्मचारी बाहर निकालने पड़े। खन्ना और Mandi Gobindgarh Fire Stations स्टेशनों से टीमें बुलाई गई। फिलहाल पहले चरण में आग पर काबू पा लिया गया था। इसे आगे फैलने से रोका गया।
बताया जा रहा है कि Shree Ganesh Firm की तरफ से पराली से बिजली बनाने का भी काम किया जाता है। इनके कई Plots हैं। आग तेल बनाने वाले प्लाट में लगने की सूचना है। Fire Officer Jagjit Singh ने कहा कि उनकी टीमें बचाव कार्यों में लगी हैं। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।
A terrible, fire, broke, out, the oil, company, fire, brigade ,vehicles, reached, the spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.