AAP News Jalandhar: (BulandKesari.Com) जालंधर में आम आदमी पार्टी के अंतर कलह जग जाहिर हो गई है। सांसद सुशील कुमार रिंकू से पंगा लेना विधायक शीतल अंगुराल को लगातार भारी पड़ रहा है।
इसी के चलते गत दिवस एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में शीतल अंगुराल के गरीबी मुकेश सेठी की गिरफ्तारी हुई थी। देर रात तक इस मामले को सुलझाने के लिए शीतल अंगुराल के गरीबी सुशील रिंकू के साथ संपर्क साधते रहे। परंतु यह मामला हल नहीं हो सका।
उसके बाद आज दोपहर विधायक शीतल अंगुराल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव हुए और उन्होंने सीधे तौर पर सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ संघर्ष का ऐलान कर दिया।
https://fb.watch/nHKOfhTmtM/?mibextid=Nif5oz
उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में उन्होंने सभी गिले शिकवे दूर करके रिंकू का साथ दिया परंतु सांसद ने उनके खिलाफ लगातार चालें चली हैं। उन्होंने कहा ना तो उनका कोई काम होने दिया जा रहा है और उनके करीबियों को झूठ के समय फंसाया जा रहा है।
मुकेश सेठी का पक्ष लेते हुए विधायक अंगुराल ने कहा कि मुकेश सेठी पर लगाए आरोप गलत हैं ,वह उनका पूरा साथ देंगे और उनके खिलाफ जो राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया है। वह आज से उसके खिलाफ संघर्ष का ऐलान करते हैं।
इतना ही नहीं अंगुराल ने यहां तक कह दिया कि लगातार उनके पास इलाके के लोग जाकर बताते हैं कि उन्हें धमकाया जा रहा है, अगर किसी ने विधायक का साथ दिया तो उसकी खैर नहीं।
निगम और लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा असर?
यहां बता दें कि अगले महीने नगर निगम चुनाव होने वाले हैं और उसके बाद दोबारा लोकसभा चुनाव की तैयारी है परंतु जालंधर वेस्ट हलके में विधायक और सांसद के बीच की दरार लगातार बड़ी होती जा रही है।
लोकसभा चुनावों में रिंकू के खिलाफ़ किया था प्रचार?
इन दोनों नेताओं की दुश्मनी तो जगजहर है ही परंतु लोगों ने सुशील कुमार रिंकू को अपनी पसंद बनकर जालंधर से लोकसभा चुनाव में जीत दिलाई थी। सारे चुनावी प्रचार के दौरान रिंकू के सहयोगी इस बात को लेकर नाराज रहे कि विधायक शीतल अंगुराल और उनके भाइयों ने लगातार रिंकू के खिलाफ प्रचार किया है।
रिंकू के हाथ में लोकसभा सीट लगने के बाद से ही रिंकू लोगों के बीच जाकर अपनी पैठ मजबूत कर रहे हैं। उन्हें पता है कि कि अगर उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव जीतने हैं तो उन्हें अपने सबसे बड़े विरोधी अपनी ही पार्टी के विधायक के पूरे ग्रुप को जीरो करना होगा।
मुकेश सेठी की गिरफ्तारी किसी योजनाबंदी का नतीजा दिखाई दे रही है। वरना मुकेश सेठी सहित अन्य वो सभी लोग जो विधायक शीतल अंगुराल के गरीबी माने जाते हैं, उनके खिलाफ जालंधर West हल्के में पुलिस केस दर्ज करना तो दूर की बात है, उनके हर जायज नाजायज काम को देख कर भी पुलिस आंखें मूंदलेती है और जो वो चाहें होने देती है ।
परंतु सुशील कुमार रिंकू ने इस बार बिना कोई पुलिस कंप्लेंट के ही मुकेश सेठी के खिलाफ मारपीट के केस को खुलवाकर जिस प्रकार से उसे कानूनी शिकंजे में लिया है, इससे लगता है कि आने वाला दिनों में शीतल अंगुराल ग्रुप के अन्य कई बाहुबली या तो रिंकू के आगे सरेंडर करते दिखाई दे सकते हैं या फिर अपनी एक छोटी सी गलती के कारण जेल की हवा खाते दिख सकते हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.