बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः जालंधर से MP Sushil Kumar Rinku और वेस्ट हलके से MLA रहे Sheetal Angural ने आज Aam Amadi Party छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है। इसे लेकर आज Aam Amadi Party के वर्करों द्वारा Basti Danishmanda Chowk में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण होता देख city police ने Rinku और Angural के घर व Office की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बता दें कि सारे घटनाक्रम को लेकर Jalandhar के चुनाव अधिकारी कम DC Himanshu Agarwal को BJP ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में Minister Balkar Singh, MLA Raman Arora, Inderjit Kaur Mann और अन्य सीनियर अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
इस दौरान भारी Police बल तैनात कर दी गई है। प्रदर्शन में कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, जालंधर सेंट्रल से MLA Raman Arora, Nakodar से आप विधायक इंद्रजीत कौर सहित अन्य बड़े नेता पहुंचे। बताया जा रहा है कि नेताओं का प्रदर्शन इतना उग्र हो गया था कि Rinku और Angural के घर की ओर जाते चौक पर लगे सरकारी बोर्ड तक को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि Punjab के निकाय Minister Balkar Singh भी अपनी Team के साथ Rinku और Angural के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को सही Party join करने का हक है मगर दोनों नेताओं ने Party के साथ धोखा किया है।
MP Rinku पर Party ने ट्रस्ट किया था और उन्हें दोबारा Jalandhar से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। मगर दोनों नेताओं ने हमारी पार्टी के साथ धोखेबाजी की और पार्टी की उम्मीदों पर Rinku और Angural खरे नहीं उतरे।
AAP workers, angry, over, joining BJP, protest against, MP Rinku and Sheetal Angural, atmosphere tense, heavy, police force, deployed
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.