https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर के अन्तर्गत आते Ambedkar Chowk के पास बीती देर रात उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया, जब जहां tractor trolley की चपेट में आने से Activa सवार दो युवकों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर पस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात tractor trolley चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान आशीष और तरनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने से Activa सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया लेकिन जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए Police अधिकारी ने बताया कि उन्हें देर रात इस हादसे की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि Police ने इस मामले को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, Police घटनास्थल के आसपास लगे cctv cameras खंगाल रही है।
Accdient News, A horrific, road accident, this Main Chowk, Punjab, youth, riding Activa, died, hit by, tractor trolley
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.