बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar के अन्तर्गत आते Majitha Road पर स्थित Bypass के पास वीरवार सुबह उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यहां तेज रफ्तार truck ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसा इतना भयंकर था कि साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात truck चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि Majitha Road Bypass पर एक रेत से भरा ट्रक आ रहा था इस दौरान जब वह Khanna Paper Mill के पास पहुंचा तो पाम गार्डन के बाहर एक मजदूर साइकिल पर काम पर जा रहा था। ट्रक वाले ने उसे देखा नही और मजदूर को रौंदते हुए निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से truck छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में साइकिल सवार की गलती नही थी बल्कि truck वाला ही बिना देखे साइकिल सवार को रौंदते हुए निकल गया। यह सारी घटना पाम गार्डन कॉलोनी के बाहर लगे लगे cctv cameras में कैद हो गई है जिसमें truck साइकिल सवार को रौंदते हुए दिखाई दे रहा है। खून से लथपथ शव सड़क पर ही पड़ा रहा जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शव को कपड़े से ढक कर Police को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Thana Sadar की Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। Police अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
Accdient News, Cyclist, crushed, by, speeding truck, died on the spot, accused, driver absconding
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.