बुलंद केसरी न्यूज, फरीदकोटः कोटरपुरा के अन्तर्गत आते गांव पंजगराई खुर्द के पास वीरवार देर रात उस वक्त दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जूब यहां टाटा एस सवार संगत और ईंटों से भरी ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए कोटकपुरा और फरीदकोट के अस्पतालों में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुक्तसर के मराड़ कलां गांव के रहने वाले हैं, जो बाघा पुराना के निगाहा गांव में एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के बाद टाटा एस गाड़ी (छोटा हाथी) से लौट रहे थे। इस दौरान जब वे पंजगराई खुर्द के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में छोटे हाथी के परखच्चे उड़ गए। और छोटे हाथी में सवार 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल मौके पर पहुंची Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Accdient News, Fierce collision, between, a trolley, filled with bricks, and a tempo, 5 people, same village, died, 8 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.