IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, तरनतारनः Tarn Taran के अधीन आते Amritsar Bathinda National Highway पर कस्बा हरिके पत्तन के अंतर्गत बूह पुल के पास बीती देर रात घनी धुंध के कारण उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब यहां घने कोहरे के चलते एक car खड़े ट्राले से टकरा गई, टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायल को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Police अधिकारियों ने बताया कि Amritsar में विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद Guru Harsahay लौट रहे swift car हरिके पतन में सड़क किनारे खड़े एक ट्राले के पीछे से टकरा गई। इस कार में 5 लोग सवार थे जो Guru Harsahay के रहने वाले बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे दौरान कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Police अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद खड़ा ट्राला तकरीबन 20 मीटर तक आगे खिसक गया और आगे खड़े ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान रोबिनप्रीत सिंह, करनजीत सिंह, गुरदेव सिंह और राजवीर सिंह के रूप में हुई है जबकि कारचालक बलविंदर सिंह निवासी गुरु हरसाय की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक छोटी उम्र के थे। वहीं, मौके पर पहुंची थाना हरीके की Police ने मृतकों की लाशों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Accdient News, Major accident, due to, dense fog, Punjab, car collides, with a, standing trolley, 4 youths killed, 1 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.