IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, बठिंडा: Bathinda के माल रोड पर बीती देर रात उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, Police ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार सवार चारों युवक Bathinda की Adesh Medical University में MBBS के छात्र थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बहुमंजिला पार्किंग के पास लगे Unipol से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। इस हादसे के दौरान कार की खिड़की खुलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची Police ने गंभीर रूप से हुए घायलों को तुरंत उपचार के लिए Bathinda के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जहां उपचार के दौरान एक ओर छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं, 2 घायलों का इलाज चल रहा है यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, मौके पर पहुंची Police द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Accdient News, Tragic accident, Punjab, 2 youth, doing, MBBS, died, 2 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.