IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, टांडा उड़मुड़ : Tanda-Udmur के अधीन आते श्री Hargobindpur Road पर गांव Gurala मोड़ के पास बीती रात उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यहां तेज रफ्तार गन्ने से लदी ट्रॉली ने कार सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और Tractor-Trolley चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान सुखप्रीत सिंह सुक्खा निवासी गांव पुल पुख्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक कुछ दिन पहले ही Greece से लौटा था।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात 8.30 बजे के करीब उस समय हुआ जब गांव रड़ा के पास अपने गांव कि और आ रहे इनोवा सवार सुखप्रीत की गाड़ी को गन्ने से लदी ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे की सूचना मिलते ही Basti Bohra Police चौकी टीम ने मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुए सुखप्रीत को तुरंत उपचार के लिए Tanda के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, Tanda Police ने आज सुखप्रीत के पिता के बयानों के आधार पर हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि यह हादसा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।
Accdient News, Tragic, road accident, Punjab, tractor-trolley, hits, car rider, young man, who returned, abroad, a few days ago, dies
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.