IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः City Crime लुधियाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत लुधियाना में किडनैप हुए कारोबारी संभव जैन ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने उससे कहा था कि तुम्हारी सुपारी मिली है। बदमाशों ने कहा कि अगर मैं बचना चाहता हूं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए दे दूं। संभव जैन ने बताया कि 2 आरोपियों की पहचान मोहित और रवि के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार Police के हाथ सड़क पर घूमती कार की फोटो जरूर पुलिस के हाथ लगी है। वारदात के बाद संभव जैन को गंभीर अवस्था में DMC अस्पताल दाखिल करवाया गया था। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसका ऑपरेशन कर बाई जांघ से गोली निकाल दी है। वहीं पुलिस देर रात तक DMCअस्पताल में कारोबारी संभव के बयान दर्ज करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक संभव की हालत स्थिर होने के बाद उसके बयान लेने के लिए पुलिस से कहा गया है।
सूत्रों अनुसार पुलिस को कारोबारी संभव जैन की फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों और अन्य स्टाफ पर भी शक है। पुलिस संभव जैन की फैक्टरी के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुराने वर्कर जो काम छोड़ कर जा चुके हैं उनका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वारदात के तरीके से पुलिस को भी शक है कि पूरा घटनाक्रम सोची समझी साजिश के तहत रैकी करके अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने संभव जैन को किडनैप किया और फिर उसकी जांघ में गोली मारने के बाद सड़क पर फेंककर फरार हो गए। बदमाश उसकी नई कार ले गए। ये कार उसने हफ्तेभर पहले धनतेरस पर ही खरीदी थी। कार में GPS सिस्टम लगा है।
संभव जैन हमेशा GPS सिस्टम ऑन रखता था, लेकिन वारदात वाले दिन उसने इसे बंद कर रखा था। इसकी वजह से उसकी गाड़ी की लोकेशन पता करने में पुलिस को दिक्कत आ रही है। हालांकि लुधियाना शहर की सड़कों पर घूमती उसकी कार की फोटो पुलिस के हाथ लग चुकी है।
After all, why, was, this businessman, from, Ludhiana, kidnapped?, The businessman, himself, made revelations
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.