IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab भर में Petrol-diesel की किल्लत होने से लोगों में हाहाकार मच गई है। वहीं, अब घरेलू और Commercial gas की सप्लाई को लेकर हाहाकार मचनी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि Gas companies की Refinery से सप्लाई नहीं मिलने के कारण agencies के हालात बिगड़ने शुरू हो गए है। मंगलवार सुबह से Petrol-diesel को लेकर राज्य में हड़कंप मचा हुआ है जिस कारण लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है।
बता दें कि Central government द्वारा बनाए गए कानून जिसके तहत हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान किया गया है। जिसके विरोध में ट्रांसपोर्ट संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ हड़ताल करते हुए trucks का चक्का जाम कर दिया है जिसके चलते Punjab में जरूरी सामान सहित petrol-diesel की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
वहीं, Sports Association ने देश में ट्रक, टेम्पो को पूरी तरह से बंद कर दिया है और सड़कों पर निजी वाहनों को रोका जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट संगठनों का कहना है कि इस कानून के बाद देश में कोई भी व्यक्ति ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर की नौकरी नहीं करेगा और अगर कोहरे या अन्य कारणों से कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर को भारी सजा भुगतनी पड़ेगी। ट्रांसपोर्ट के इस चक्के जाम का सीधा असर देशभर के कारोबार पर पड़ रहा है।
After shortage, petrol and diesel, Punjab, now, there is, an outcry, over, gas cylinders
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.