बुलंद केसरी न्यूज, मानसाः किसानों के Delhi कूच को लेकर Fatehabad से Punjab को जोड़ने वाले हर छोटे-बड़े रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बता दें कि Punjab आने जाने वाली दोनों राज्यों की roadways buses भी अब बंद हो चुकी हैं, जिस कारण जिले का Punjab से पूरी तरह संपर्क टूट गया है और आवाजाही ठप्प होने के कारण लोग बेहद परेशानी में से गुजर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, 13 February को राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के विरोध march से पहले Haryana में प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात परिवर्तन ने सोमवार को यात्रियों की आवाजाही को बुरी तरह प्रभावित किया। लगभग सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर Police की तैनाती के बीच, यात्रियों ने अपनी आगे की यात्रा के लिए Haryana में प्रवेश करने के लिए गाँव के मार्गों को चुना है।
इस सबंधी एक वरिष्ठ Police अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए Haryana में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं, Haryana की Internet सेवाओं को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ताकि किसानों के संघर्ष को पूरी तरह से रोका जा सके।
बताया जा रहा है कि बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत से भरे टिप्पर और कंटीले तारों और लोहे की कीलें लगाकर Punjab-Haryana सीमाओं को seal करने से भारी traffic jam के साथ वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
गौरतलब है कि Central government द्वारा पिछले सालों में लागू किए गए 3 किसान विरोधी बिलों को लेकर Delhi में किसानों के बड़े संघर्ष के चलते Punjab की सीमाएं seal कर दी गई थीं, लेकिन किसानों ने सीमाएं तोड़ दी और Delhi की ओर कूच किया और लंबा समय यह संघर्ष चला था। अब फिर से उसी तरह border seal कर दिए गए हैं ताकि किसानों के इस संघर्ष को रोकने में सफलता मिल सके।
All borders, Haryana and Punjab, sealed, before, farmers,’ march to Delhi, people worried
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.