बुलंद केसरी न्यूज, मुकेरियां : बीते दिन नशा तस्करों की गोली का शिकार होकर शहीद हुए constable अमृतपाल सिंह का अंतिम संस्कार आज होगा। इस संबंध में पंजाब के DGP Gaurav Yadav ने शहीद हुए Amritpal Singh को श्रद्धांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। बता दें कि रविवार को नशा तस्करों को पकड़ने के दौरान तस्करों द्वारा की गई firing में अमृतपाल शहीद हो गया था।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को DGP Gaurav Yadav ने द्वारा social media हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए शहीद हुए अमृतपाल सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”ड्यूटी के दौरान शहीद हुए होशियारपुर Police के CIA staff के कर्मचारी अमृतपाल सिंह को सलाम… दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनका समर्थन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे… हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”
थाना प्रमुख प्रमोद कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस के SSP Hoshiarpur ने policeman अमृतपाल सिंह को गोली मारकर फरार हुए नशा तस्कर सुखविंदर सिंह राणा के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
SSP Surinder Kumar Lamba ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस नशा तस्कर का किसी Gangster से कोई संबंध नहीं है, जबकि इसके खिलाफ पहले भी ndps act के तहत मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर था। Police को पक्की सूचना थी कि आरोपी के पास अवैध हथियार है, जिसे पकड़ने के लिए Police पार्टी ने छापेमारी की।
गौरतलब है कि थाना mukeriyaan के अंतर्गत गांव मनसूरपुर महितपुर में CIA staff होशियारपुर द्वारा नशा तस्कर सुखविंदर सिंह राणा पुत्र जरनैल सिंह निवासी Mansoorpur को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान गोली लगने से कर्मचारी अमृतपाल सिंह की मौत हो गई।
Amritpal Singh, who was, martyred, by the bullet, drug smuggler, will be, cremated, today, DGP, tweeted, his tribute.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.