बुलंद केसरी न्यूज, श्रीमुक्तसर साहिबः मुक्तसर साहिब में एक बेकाबू Car का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार Car ने राह चलते दो बुजुर्गों को टक्कर मारने के बाद कार ने एक motorcyclist को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद कार hospital परिसर में जा घुसी। इस टक्कर में जहां बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये, वहीं
Motorcycle सवार को भी काफी चोटें लगी हैं। वहीं हादसे की यह सारी घटना वहां लगे cctv cameras में कैद हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह Rajindra Hospital के पास की है। जहां एक बुजुर्ग दंपती सड़क किनारे खड़े किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक सफेद रंग की centro car इतनी स्पीड से आई कि उन्हें सम्भलने तक का मौका नहीं मिल पाया और कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दंपति उछल कर दूर जा गिरा, जिसके बाद Car ने एक Bike सवार को टक्कर मार दी और Hospital के परिसर में जा घुसी। वहीं इस हादसे पूरी वारदात का CCTV अब सामने आया है। हादसे के बाद Police कार से मालिक का पता लगाने में जुट गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस भयंकर हादसे में जब तक लोग कुछ समझ पाते, Driver कार छोड़कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस व बुजुर्गों को Hospital में पहुंचाने के लिए ambulance को फोन किया। खून से लथपथ बुजुर्ग दंपती को सही समय पर इलाज मिलने के कारण उनकी जान बच गई है। फिलहाल बाइक सवार को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि बुजुर्ग दंपती का इलाज अभी Hospital में ही चल रहा है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची Muktsar Police ने उक्त कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी और cctv cameras को खंगाल रही है। पुलिस उक्त कार Driver का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।
आरटीओ कार्यालय से कार के मालिक का पता निकाला जा रहा है। Police का कहना है कि घटना में घायलों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। Driver के पकड़े जाने के बाद नियमानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी।
An, elderly ,couple, a bike rider, fell, after being, hit, by a, speeding car, their, condition, critical, see, the video..
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.