Vijay sampla remove modi ka pariwar: होशियारपुर से भाजपा द्वारा दूसरी बार भी संसद का टिकट न मिलने पर विजय सांपला का गुस्सा सामने आया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया है।
बता दे की सांपला होशियारपुर लोकसभा सीट से टिकट के दावेदार थे, परंतु बीजेपी ने दूसरी बार सोम प्रकाश के परिवार पर ही विश्वास करते हुए पूर्व सांसद सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को टिकट दी है।
जिससे नाराज हुए सांपला ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ लिखा मोदी का परिवार स्लोगन को हटा दिया है और सोशल मीडिया पर लिखा है कि एक रास्ता बंद होता है तो भगवान का ही रास्ते खोल देता है।
वहीं दूसरी ओर ऐसी चर्चाएं चल रही थी कि नाराज़ सांपला हो सकता है कि कांग्रेस में चले जाएं और होशियारपुर से उन्हें कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए। जबकि सांपला के बेटे ने इस बात को सिरे से नकारा था।
वहीं दूसरी और सांपला को लेकर कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि होशियारपुर के कांग्रेसी इस बात को लेकर बेहद नाराज हैं कि अगर सांपला को कांग्रेस में लाकर कांग्रेस से चुनाव लड़वाया गया तो वे इसका बाएकाट करेंगे।
Angered at not getting ticket from BJP, Vijay Sampla removed Modi ka pariwar slogan from his social media account. #bjp #punjabelection
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.