बुलंद केसरी न्यूज, तरनतारन : जिल के अंतर्गत आते गांव एकलगड्ढा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने 4 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।Police इन आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है।
इस संबंध में Police को दी शिकायत में सुखविंदर कौर पत्नी बलजिंदर सिंह निवासी एकलगड्ढा ने बताया कि उसके बेटे रविंदर सिंह ने करीब साल पहले अपने गांव की निवासी अनमोलदीप कौर पुत्री परमिंदर सिंह के साथ love marriageकी थी।
बीती 7 अप्रैल को वह अपने पति व बेटे के साथ खेतों में काम करने के लिए गई थी। काम खत्म करने के बाद वह अपने पति के साथ Motorcycle पर सवार होकर घर लौटने लगी। उसका बेटा रविंदर सिंह भी अपने अलग Motorcycle पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ।
इस बीच रास्ते में निर्वैल सिंह पुत्र दयाल सिंह, कंवलजीत सिंह पुत्र निर्वैल सिंह, साजन पुत्र जसपाल सिंह, परमिंदर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी एकलगड्ढा व अज्ञात व्यक्तियों ने उसके बेटे विंद्र सिंह पर firing कर दी। फायर लगने के कारण उसका बेटा गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने बेटे को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही ASI Balkar Singh ने कहा कि पीड़िता सुखविंद्र कौर के बयानों पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आरोपी उसके बेटे से अपनी बेटी की love marriage के कारण निराश थे और जिस कारण वह उनके बेटे से रंजिश निकालना चाहते थे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.