Punjab Political News Loksabha; BJP announced 3 more candidates, Vijay sampla out: पंजाब में BJP ने तीन और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। खड़ूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना, होशियारपुर से अनीता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू IAS को टिकट दी गई है।
Hoshiarpur से EX MP व केंद्रीय मंत्री रहे विजय सांपला की छुट्टी कर दी गई है। होशियारपुर से टिकट लेने के लिए विजय सांपला पूरा जोर लगा रहे थे, परंतु भाजपा की ओर से सांपला की जगह पूर्व सांसद सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को टिकट देकर पार्टी ने बड़ा दांव चला है।
असल में सोम प्रकाश की सेहत ठीक ना होने के चलते उनकी पत्नी अनीता काफी समय से अपने हलके में एक्टिव पॉलिटिक्स कर रहे थे और जनता की सेवा में लगे हुए थे। इसलिए भाजपा ने उन पर अपना भरोसा जताया है।
बुलंद केसरी समाचार ने पहले ही यह जता दिया था कि सांपला को BJP से इस बार टिकट मिलना मुश्किल है। वही हुआ संपला का पत्ता कट गया है। हमने पहले ही कहा था कि Anita Som Parkash एक स्ट्रांग कैंडिडेट के तौर पर ऊभरकर सामने आ सकती हैं और वही हुआ।
अब देखना यह होगा कि आखिर Vijay Sampla अपना राजनीतिक भविष्य बचाने के लिए आगे क्या कदम उठाते हैं।
Anita Som Prakash became BJP’s candidate from Hoshiarpur, ticket for Sampla was cut. Buland Kesari News news stamped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.