बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Manila से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत एक गांव Ramgarh Sivia के एक युवक की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक Finance का काम करता था तथा वह payment इकट्ठी करने गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। वहीं Manila Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर वारदात की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। मृतक की पहचान अवतार सिंह (35) निवासी गांव रामगढ़ सिविया के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अवतार सिंह 7 से 8 साल पहले अपनी बहन के पास मनीला गया था, जहां वह फाइनेंस का काम करने लगा। इस दौरान वहां मृतक Finance के काम के चलते पेमेंट इकट्ठा करने के घर से गया था कि हमलावारों ने हमला कर उसका कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक 3 बहनों का इकलौता भाई था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वासियों का कहना है कि भारत सरकार को मनीला में पंजाबियों की हो रही हत्याओं के मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि India के Prime Minister Modi Manila में हो रही हत्याओं के संबंध में Manila सरकार पर दबाव डालें और भारतीयों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए मनीला सरकार से अपील करें।
Another, Punjabi, youth, brutally murdered, Manila, the deceased, worked, finance.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.